Friday, December 21, 2012
The Red in Black & White
Wednesday, August 15, 2012
ख्वाब को जब coffee पे बुलाया
एक विशेष सूचना: ये लेख चाय और कॉफी के बीच की परिचर्चा नही है. अगर आप चाहे, तो बेझिझक ख्वाबों को चाय का न्यौता दे सकते है.
एक और ज़रूरी विशेष सूचना: ये लेख एकदम काल्पनिक है और यहाँ 'मैं' का इस्तेमाल केवल लेखक की सहूलियत के लिए किया गया है। कृपया लेखक की मानसिक स्थिति और जीवन पे assumptions न बनाये!!
छुट्टी की सुबह अपनी करवट बदल ही रही थी कि एक छोटी सी भूल ने पूरे दिन का नक्शा ही बदल दिया. वो भूल Tughlaq के तांबे के सिक्कों जितनी बड़ी तो नही पर उससे कुछ कम भी नही थी. वोह भूल थी अलार्म क्लॉक को पिछली रात ऑफ करना भूल जाना. इसलिए सोने के पहले सुबह आराम से उठने की मीठी चाशनी पर नींबू का आचार गिरते देखना पड़ा.
अब जब नींद खुल ही गयी और दिन के सफ़र पे निकलना तय हो ही गया, तो सोचा कि कुछ नया किया जाए, भले ही ज़्यादा कुछ तूफ़ानी ना हो. फोन उठाया, नंबर घुमाया, एंगेज टोने आया, सर चक्राया, ख़यालों की लड़ी ने सताया, जल्द ही नया प्लान बनाया और आँख बंद कर, न्यौता तैयार कर, ख्वाब को कॉफी पे बुलाया.
पिछली मुलाक़ात को तो कुछ अरसा हो गया है पर खुद पर इतना भरोसा था कि ख्वाब बिल्कुल दुरुस्त हालत में, well toned बॉडी के साथ आएगा. ये आत्मविश्वास ही तो है जो मानता है की मैने अपने ख्वाब का पूरा ख़याल रखा है. जिस दिन से उसे देखा था बस उसका ही ख़याल बैठा रखा है. खैर, ख्वाब ने मेरा न्यौता स्वीकारा और कार्यक्रम निश्चित हुआ.
कॉफी के साथ परोसने के लिए थाली में समय और निश्चय सज़ा दिए. मुझे अच्छी तरह याद है कि पिछली मुलाकात में इनका खूब स्वाद उठाया था उसने और इस बार भी इन्ही की दरकार होगी. वैसे तब situation थोड़ी अलग थी, क्यूंकि ख्वाब अपने कुछ हमनाम दोस्तों के साथ आया था. बात तब थोड़ी बिगड़ गयी थी जब उनमे आपस में इस बात में बहस छिड़ गयी की असली ख्वाब वही है. एक ने तो ना जाने गाल पे किसी मार्क की भी बात की थी . पर ये सुबह एक नयी सुबह है, कॉफी का ब्रांड भी बदला है और चीनी मिट्टी की प्लेट भी.
इसे सच्ची दोस्ती कहिए या सिर्फ़ एक इत्तेफ़ाक़, पर जैसे ही मैं तैयार था, ख्वाब साकार सामने सच खड़ा था. हम गले मिले, हाल चाल पूछे पर ये देखकर बुरा लगा की वह काफ़ी out of shape था और आवाज़ भी काफ़ी कमज़ोर थी. हमारी अगले कुछ देर की बात कुछ इस तरह थी:
ख्वाब: चाय पीने क्यू नही बुलाया? 'ख्वाब को जब चाय पे बुलाया' ज़्यादा बेहतर title लगता है.
मैं: तुमने फिर ‘एक विशेष सूचना’ को ignore मार दिया ना? सिर्फ़ title पढ़ना छोड़ दो अब तो.
ख्वाब: वैसे आज मेरी याद कैसे आ गयी? तुम्हारी नींद और तुम्हारे काम से जब से मेरा झगड़ा हुआ था, मैने सोचा की तुम्हारी हमारी कहानी तो ख़त्म.
मैं: सोचा तो कई बार की तुम्हे बुलाऊं पर.....
ख्वाब: पर समय नही मिला? चिंता मत करो, तुम अकेले नही हो. तुम्हारे जैसे करोड़ों है जो अपने ख्वाबों को सिर्फ़ छुट्टी के दिन याद करते है पर कम्भ्क्त उस दिन भी नींद या movie का प्रोग्राम बन आता है.
( इस बात ने कुछ एहसास कराया. हर दिन ना जाने कुछ लोग तो ऐसे मिल ही जाते है, जिनके लिए मुह फट होके बदतमीज़ी से बात करना बिल्कुल आम बात है, पर सच को सहजता से बोल पाने कहा मिलते है, ख्वाब आख़िरकार शायद इसीलिए सबसे बेहतर दोस्त होते है.)
मैं: याद इसीलिए आई क्यूंकि मिले हुए काफ़ी दिन हो गये थे और ये कहानी इतनी जल्दी ख़त्म नही होने वाली है.
ख्वाब: देखो ना तो मैं तुम्हारा soul हूँ ना ही alter ego. मैं बस तुम्हारे दिमाग़ की वो rare सोच हूँ जिसे तुम्हारे दिल की भी हामी मिली है. मुझे नही पता की मैं तुम्हारे क्या काम आ सकता हूँ.
मैं: मन तो बावरा है, चाहता ही है सयानी भीड़ में तुम्हारा सयाना हाथ हो.
ख्वाब: फिल्मी कलियाँ खिलाना बंद नही करेगा !!
मैं: मैने खूब सोचा इस बारे में कि आख़िर गड़बड़ हुई कहा पे? मैं तो एक ऐसा शक़स हूँ जो अपने बारे में बिल्कुल निश्चित है, जानता है की उसे ज़िंदगी से क्या चाहिए. सबसे लड़के, सब कुछ हासिल करने का मानस और ढाड्स दोनो है. फिर हम दोनो इस journey में अंजान मुसाफिर कैसे बन गए ?
ख्वाब: पहले जो वादा किया है वो निभाओ. बातों की पहेलियाँ बाद में बुझायेँगे, पहले कॉफी पिलाओ.
मैं: फिल्मी !!!
[ बातों का सिलसिला थमा और शुरू हुआ कॉफी का aroma )
ख्वाब ( कॉफी का sip लेते हुए) : तुम्हे वो लास्ट टाइम का झगड़ा जो मेरे और मेरे दोस्तों के बीच में हुआ था, याद है?
मैं: हाँ
ख्वाब: वो झगड़ा हुमारे बीच का नही था, वो तुम्हारा तुमसे झगड़ा था. हम सब तो बस तुम्हारे बताए हुए रास्ते पे चलते है. तुम्हारी और मेरी equation खराब हुई क्यूंकि तुम बाकी चीज़ों में व्यस्त हो गये. काम, नये दोस्त, एक सेट रुटीन में ज़िंदगी जीना, खुद के लिए समय ना निकलना. अगर तुम अपने लिए ही समय नही निकलोगे, तो मेरा नंबर कैसे आएगा?
मैं: पर हर वीकेंड मैं वही तो करता हूँ जो मुझे पसंद है??
ख्वाब: हर वीकेंड तुम वो करते हो सबको खुश रखे, वो तुम्हारी कई पसंदों में सिर्फ़ एक चीज़ है- सबको खुश रखना. उस बीच में अपनी गाड़ी अलग ही highway पकड़ चुकी है.
मैं: छोड़ो ये सब बातें. आजकल तुम कर क्या रहे हो?
ख्वाब: फिलहाल तो बेरोज़गार हूँ. मैं हिन्दी सोप ओपेरा या फिर वो सरकारी स्कीम की तरह हूँ जिसकी शुरुआत तो काफ़ी धुआँधार होती है, पर बीच में बनाने वाले भी purpose भूल जाते है और ऑडियेन्स भी. यहा पे दोनो तुम ही हो.
मैं : तो फिर गुज़ारा चलता कैसे है?
ख्वाब: गुज़ारा बस तुम्हारी गुजारिश के इंतेज़ार में हो ही जाता है.
मैं: तुम तो एक सोच हो ना. एक दिमाग़ से दूसरे दिमाग़ तक का सफ़र तय करना क्या मुश्किल होगा?
ख्वाब: ये गजब बात की तुमने. अगर सोच को एक दिमाग़ से दूसरे तक इतनी आसानी से पहुँचाया जा सकता, तो दुनिया भर में इतना हंगामा कहाँ होता. लोगों की सोच एक दिशा में जा सकती है, पर एक नही हो सकती. ख्वाबों का सिलसिला तो और अलग है. हर दिमाग़ अपने ख्वाबों को लेकर बहुत possessive होता है. इसलिए क्यूंकि मैं तुम्हारे दिमाग़ की उपज हूँ, अंत भी मेरा तुम्हारे दिमाग़ में ही होगा.
मैं: Scary thought. मैने वैसे कोशिश तो की ही की तुम अकेले ना रहो. मेरी hobbies से तुम्हारी दोस्ती करवाई भी थी. उसका क्या हुआ?
ख्वाब: You do act naive at times . हॉबी की दोस्ती habit से करवानी थी ताकि वो साथ में रहकर तुम्हे खुश रख सके. हॉबीस को ज़बरदस्ती ख्वाबों पे थोपना बिल्कुल समझदारी नही है. ना तुम्हारे पास इतना समय है ना इतनी clarity की इन दोनो का संगम हो सके.
मैं: यार तुम तो मेरी बजाने का ही मानस बनके आए हो. इतने दिन की खुन्नस निकल रही है क्या?
ख्वाब: प्राब्लम समय की है. दो मिनट तक मेरे चेहरे की तरफ ध्यान से देखो.
( मैं एकटक दो मिनट तक ख्वाब को घूरता रहा. जो दिखा वो काफ़ी disturbing सीन था. ख्वाब अपना चेहरा बदलता जा रहा था. उसके इतने सारे चेहरे देखकर मैं समझ नही पाया की उसकी मदद कैसे करू)
मैं: ये तुम्हारे साथ क्यू हो रहा है, मैं तुम्हारी मदद करू??
ख्वाब: ये मेरे साथ नही, तुम्हारे साथ हो रहा है. फिलहाल मदद की ज़रूरत तुम्हे है.
ये कहते ही ख्वाब गायब हो गया. मैंने अपने आप को अपने bed पे ही पाया .
मैं उठा, नींद की चादर समेटी और दिनचर्या के चक्रव्यूह में घुस गया. ये irony ही है कि मैं सच की तलाश अपने ख्वाब में कर रहा था. जल्द फिर मुलाकात होगी.
Wednesday, April 11, 2012
एंटरटेनमेंट… एंटरटेनमेंट…. एंटरटेनमेंट
Tuesday, April 3, 2012
Laugh out Loud
The concept of a laughter club has always amused me. I would have loved to witness their theatrics as a spectator if only my overenthusiastic passion for a prolonged sleep in the morning didn’t spoil my plans.
For those who don’t know, here there are a bunch of people who wake up early in the morning, assemble and decide- Let’s laugh. If you think of it, it is actually a very profound thought, something which has been propagated through the age old adages like Laughter is the best medicine. Thus, each morning people crack jokes ( or do they??) and then burst out into loud laughter which scares the hell out of some species on this planet for sure. The sheer synchronization of their symphony can give Yanni’s troupe a run for their money. I don’t know if it’s the exercise of the jaw muscles with the laugh or finally finding an outlet to let things out of the system that gives them a kick, but there is a solid claim that it works and being responsible citizens of the world’s largest democracy, I respect the opinion.
So why is this whole fuss about humour and laughter so crucial in our lives? Would life be really mundane if there is absence of humour from our lives? I know the answer would be a resounding YES, but the fact of the matter here is do we really understand humour? Do we understand the difference between funny and making fun of others? I believe the topic is open for the house to debate.
Humour as a concept in itself is very tricky. It is like taste in food. Everyone thinks of themselves as a gourmet who has the taste for only the most refined and evolved stuff, but they all forget that there is something called as the taste bud which is different for different people. The same analogy can be extended to humour as well where different people have different funny bones. Each one thinks that their funny bone is strong and well nurtured, but the real test comes when the joke is on you. That’s when one clearly hears the funny bone crackling, with the added effect of cringe on the face and a highly defensive or offended body language. Thus we commonly come across the ‘your joke was not really in good taste’.
But some jokes are truly not in good taste, especially when they have been overdone for years. Stereotyped humour comes to my mind when I still see the same run of the mill jokes on fat people. They are still the butt of many jokes in popular culture, be it television or movies. Stereotyping is clearly visible even in community jokes on South Indians, Gorkhas and Bengalis, mostly with reference to their accent. To top it all, we still haven’t got over the Sardar jokes. I wonder if this is the best we can do in terms of humour. How can these things still be funny? Some who refuse to belong to this category resort to the Russell Peters humour which to me is no different, only the audience is global. Again maybe a matter open to debate.
Like popular culture, even social circles have stereotyped forms of humour. Most common of them are the ‘ let’s make fun of our respective wives’ jokes. It seems to be like an acceptance test that men have to pass before they belong to the community. The jokes on how men are scared of their wives and how their lives have been traumatized by their wives have been going on for ages and see no sign to pause in the near future. This might be a reason for a counter offensive strategy devised by the womenfolk to enter into their entertainment zone of gossiping. It’s all about finding the style that suits you the best.
Something we all don’t see very often is people getting into good self deprecating humour which can be used as a very powerful tool to gel with people and break the ice. This, if done in the right way, has immense potential to not only put people at ease but lead to a lot of positive energy in terms of introspection.
Now that we have dwelled quite a bit into the ‘what makes you laugh’ an equally pressing question is ‘how you laugh’. Subtlety in the laugh is considered to be the order of the day. If you can laugh with just the right breadth of spread lips, just the right number of teeth on display and just the right size of the dimples [ not applicable to everyone], you’d pass the test of public scrutiny of how you laugh.
Otherwise the knives will be out to tell you how you are digging your own grave with the faux pas of laughing out loud with concatenated actions of banging the table, clapping the hands, tapping the next person’s shoulders, rolling on the floor, tapping your thighs and 147 more such actions. After all judgement is the second best hobby that humans have developed after the numero uno habit of giving unsolicited advice. I wonder if its because of these social pressures or sheer laziness of our evolving species that these actions have been substituted with words like LOL, ROFL and LMAO and the signature symbol of :D .
At the cost of repeating what I mentioned before, humour is highly subjective and each person has the prerogative to choose what entertains them the most. It can be watching a brawl, watching someone getting into secret confessions after a drinking session, it can be the whole irony of social chaos or simply watching Tom chase Jerry each day. Relish your style of humour and if you find anything funny, don’t hold it back and laugh like Charlie does [ Watch the ‘Charlie bit me’. video]. It would loosen up a lot of tightened muscles and stiff bones.
P.S. Any takers to wake up early in the morning tomorrow to witness laughter club sessions??